Sonam Kapoor के पति Anand Ahuja ने चुपचाप बनाया उनका ऐसा वीडियो, हो गया Viral | Boldsky

2020-06-11 193

Sonam Kapoor's husband Anand Ahuja secretly shot a video of the actress and has also posted it on social media. While Anand was shooting this video of Sonam, she was doing her cardio on a cross trainer and humming and dancing with music by earphones. As soon as Anand's video is posted, his friends are constantly making fun comments on it.

सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने चुपके से ऐक्ट्रेस का एक वीडियो शूट कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर डाला है। जिस वक्त आनंद सोनम का यह वीडियो शूट कर रहे थे, वह क्रॉस ट्रेनर पर अपना कार्डियो कर रही थीं और कानों में ईयरफोन लगाकर म्यूजिक के साथ गुनगुना रही हैं और डांस भी कर रही हैं। आनंद के इस वीडियो को पोस्ट करते ही उनके फ्रेंड्स लगातार इसपर मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।

#Sonamkapoor #Anandahuja #viralvideo